हापुड़ निवासी जिले के बाहर से खिला रहे सट्टा, बदला खिलाने का तरीका

0
2958






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आजकल पैसे का लालच युवाओं पर इस तरह चढ़ा हुआ है कि वह शॉर्टकट का रास्ता अपना रहे है। कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का के लालच में नौजवान सट्टा, जुआ आदि के रास्ते पर चल रहे हैं। हापुड़ के कई युवा इन दिनों चर्चाओं में है जोकि अपना शौक पूरा करने के लिए जुआ व सट्टा खेल और खिला रहे हैं लेकिन इस गंदे शौक ने कई लोगों की आर्थिक स्थिति को कमजोर कर दिया तो कुछ ने इस अवैध और काले धन से अपनी जिंदगी को लग्जरी बना लिया।

हापुड़ के बाहर से खिला रहे सट्टा:

अगर सट्टे की बात तो हापुड़ के कई लोग इस धंधे में लिप्त हैं जो कि फिलहाल हापुड़ नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र में छिपकर होटल में रहकर, चलती गाड़ियों में सट्टा कर रहे हैं। अचंभे की बात तो यह है कि इन लोगों को किसी का भी खौफ नहीं है जो कि फोन पर ही नए लोगों से सौदा कर रहे हैं। हालांकि इन स्टोरियों ने लोगों को एक ऐप के माध्यम से आईडी पासवर्ड दिए हुए हैं। यह गैर कानूनी शौक युवाओं को अपनी चपेट में ले रहा है।

जूते वाले समेत यह लोग चर्चाओं में:

हापुड़ के देवलोक, स्वर्ग आश्रम रोड, शिवलोक, शिवपुरी, गोल मार्केट, आर्य नगर, जवाहर गंज आदि क्षेत्रों के रहने वाले लोग इन दिनों बेहद चर्चाओं में है। यह लोग जनपद हापुड़ में भले ही ना हो लेकिन हापुड़ के लोगों, फंटरों, बुकियों से पूरी तरह संपर्क में है जोकि लग्जरी जीवन के साथ क्रिकेट मैच पर सट्टा कर रहे हैं।

दो महीने पहले व्यक्ति से हुई थी मारपीट:

हापुड़ गोल मार्किट स्थित एक जूते वाला चर्चाओं में है जिसने हाल ही में अपने कुछ करीबी रिश्तेदारों तथा साथियों के साथ मिलकर लेनदेन के मामले में एक व्यक्ति को पीटा भी था। बताया जाता है यह बुकी प्रतिदिन एक से डेढ़ लाख रुपए की हार-मार करता है। काली क्रेटा में चलने वाले युवक ने ऑनलाइन आईडी पैनल लिया हुआ है जो कि पैसे लेकर लोगों को आईडी दे रहा है। होटल में बैठकर लैपटॉप, मोबाइल आदि की मदद से सौदे हो रहे हैं। हाल ही में पैसे के लेनदेन के मामले में युवक ने अपने करीबी रिश्तेदारों के साथ मिलकर गोल मार्केट में ही दुकान के बाहर एक युवक को पीटा भी था। बताया जाता है कि यह सारा मामला इस गंदे धंधे से जुड़ा था। जब जूते वाला हार गया तो उसने खूब पिटाई की जिससे पैसा न देना पड़े।

नया शिकार लाने पर 5% तक कमीशन:

विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार यदि कोई नए व्यक्ति (शिकार) को लाता है तो लाने वाले व्यक्ति को उसका 4% तक कमीशन दिया जाता है। फंटर को बुकिंग से जोड़ने वाले व्यक्ति अच्छा खासा कमीशन कमा रहे हैं और ऐसे ही शिवपुरी निवासी पटिया वाला भी चर्चाओं में आ गया है जो 10 से 15 लाख प्रतिदिन की हार मार करता है।

पास के जिले में मांग पत्ती चर्चा में:

मुंह में पान मसाला दबाकर, लक्ज़री गाड़ियों में सवार, हाथों में महंगे मोबाइल लेकर कुछ युवा तो हापुड़ के समीप स्थित जनपद के होटल में भी जाते हैं। जहां वह मांग पत्ता खेलते हैं। वहां 2500 रुपए से लेकर 25000 रुपए तक प्रति पत्ता खेलते हैं।

स्टोरियों हुए आधुनिक:

भले ही में सटोरियों ने अपनी जगह को बदल लिया हो, सट्टा खेलने का तरीका आधुनिक कर लिया हो लेकिन पुलिस की निगाह से यह कैसे बचे हुए हैं? इस पर कई सवाल खड़े होते हैं। युवाओं को पैसों का लालच देकर उनकी आदत को बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। एक फैक्ट्री भी चर्चा में है जहां पर कुछ समय पहले मांग पत्ती खिलाने के लिए दो घंटे के हजार रुपए लिए जाते थे और 20 लोगों के खेलने की व्यवस्था थी।

होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here