हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की आवास विकास कॉलोनी निवासी विजय सिंह कसाना का चयन सीआरपीएफ में दरोगा के पद पर हुआ है। इस अवसर पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है। विजय सिंह कसाना के पिता मांगे सिंह ने बताया कि उनके पुत्र ने पिछले वर्ष एसएससी द्वारा आयोजित कराई गई परीक्षा में हिस्सा लिया था जिसके परिणाम अगस्त में घोषित हुए। परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद विजय को 27 सितंबर को नियुक्ति प्रमाण पत्र मिला जिसके बाद वह ट्रेनिंग के लिए रवाना हो गया है। मांगे सिंह का कहना है कि विजय ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए कड़ा परिश्रम किया है।