हापुड़ निवासी ढाई लाख के पटाखों के साथ खरखौदा में गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के बाड़ा निवासी मोहम्मद तैय्यब पुत्र कासिम और तारऊ रहमान पुत्र हाजी मुस्तकीम को खरखौदा पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पिकअप से ढाई लाख रुपए के पटाखे बरामद हुए हैं। अवैध पटाखे की 27 पेटियां पिकअप से बरामद हुई है।
दरअसल खरखौदा पुलिस क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी। इंस्पेक्टर अशोक कुमार यादव ने बुधवार को चेकिंग के दौरान पुलिस टीम के साथ महिंद्रा पिकअप को रोका। पुलिस को देखकर चालक तारऊ रहमान ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने रोक लिया और दोनों को हिरासत में ले लिया। साथ ही वाहन में रखे सामान की जांच की तो अवैध पटाखों की 27 पेटियां मिली जिनकी कीमत ढाई लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने अवैध पटाखों को जब्त कर लिया है जो कि बिक्री हेतु चंदौसी जा रहे थे। अवैध पटाखे कहां से उठाए गए हैं? यह सवाल बना हुआ है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर