हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित नूरपुर हाउस के रहने वाले आशु को अलीगढ़ में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अलीगढ़ पुलिस ने स्थानीय निवासी हेमंत की तहरीर पर आशु समेत हिमांशु, सोफी और गोविंदा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों ने अलीगढ़ के लोधा क्षेत्र के खेरेश्वर निवासी संजू चौधरी को सोमवार को गोली मारी थी। एक गोली संजू के कंधे और सीने के बीच में लगी जिससे वह लोग लहुलुहान होकर गिर पड़ा। लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने हेमंत की तहरीर के आधार पर आशु समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आशु को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल यह पूरा मामला अलीगढ़ में गाने पर नाचने के दौरान हुई कहासुनी के दौरान हुआ। पुलिस ने हापुड़ निवासी आशू को गिरफ्तार कर लिया है।
JMS WORLD SCHOOL: ADMISSION OPEN FOR PLAY GROUP TO IX & XI: 7302252600