
हापुड़: फ्रीगंज रोड, रामपुर रोड व मजीदपुरा रोड पर बनेंगे आरसीसी कवर्ड नाले
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की फ्रीगंज रोड, रामपुर रोड और मजीददपुरा रोड पर आरसीसी कवर्ड नाले का निर्माण कराया जाएगा। हापुड़ नगर पालिका द्वारा इस कार्य को कराया जाएगा। इसी के साथ आवास विकास कॉलोनी और गढ़ दिल्ली रोड पर पुरानी नाले की पुलिया का निर्माण होगा। इन कार्यों पर करीब 1.71 करोड रुपए खर्च होंगे।
फ्रीगंज रोड पर माता मंदिर से पटेल मेमोरियल स्कूल के पास तक रामपुर रोड पर हाजी सलीम की दुकान से हाजी यामीन के गोदाम तक मजीदपुरा रोड पर हाजी अयूब के कार्यालय के पास से गली नंबर 2 के पास तक आरसीसी कवर्ड नाले का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा बुलंदशहर रोड पर आवास विकास कॉलोनी से कॉलोनी में नाली व इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क का निर्माण 20 लाख रुपए से और गढ़ दिल्ली रोड पर पालिका के सामने पुराने नाले पर बनी हुई पुरानी डाट के स्थान पर पुलिया एवं नाले का निर्माण करीब 32.35 लाख से कराया जाएगा।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365
























