प्रदुषण में हापुड़ का तीसरा नम्बर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रदुषण के मामले में रविवार को हापुड़ प्रदेश भर में तीसरे नम्बर पर आ गया, जहां क्यूआई 351 दर्ज किया गया। फिलहाल हापुड़, मेरठ व बुलंदशहर में प्रदुषण बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है।
रविवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में हापुड़, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, बुलंदहशर में एक्यूआई 300 से अधिक रिकॉर्ड हुआ, जो रेड जोन में दर्ज हुआ है।
हालांकि मेरठ, मुजफ्फरनगर में हवा खराब श्रेणी में रिकार्ड हुआ, लेकिन एक्यूआई 300 से कम रहा। वैसे पीएम-2.5 एवं पीएम-10 के स्तर 400 से 500 के बीच रहा। मेरठ में बीते 48 घंटों से इन दोनों प्रदूषकों के स्तर बेहद गंभीर श्रेणी में बने हुए हैं।
प्रदुषण से सोस लेना हुआ दूभरः हापुड़ में रविवार को भी एक्यूआई 351 रिकॉर्ड किया गया है। जिस कारण लोगों की सांस फूल रही है। आंखों में जलन, खांसी-जुकाम आदि के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिससे लोग खासा परेशान है। लोगों को खुली हवा से दूर मजबूरन घरों में कैद रहना पड़ रहा है। लेकिन इसके बावजूद भी कोई राहत नहीं मिल रही है। विभागीय अधिकारियों की अनदेखी का लोगों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ेः जेई की शह पर अवैध कॉलोनी में तेजी से अवैध निर्माण, पढ़ें विशेष रिपोर्ट
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264