हापुड़ प्रदुषण में पहले नम्बर पर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): वायु प्रदूषण से जूझ रहे एनसीआर में बुधवार को हापुड़ और मुजफ्फरनगर सर्वाधिक प्रभावित रहे। सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में हापुड़ देश में पहले नंबर पर रहा जबकि मुजफ्फरनगर तीसरे पर है। उत्तर प्रदेश में ये दोनों शहर प्रदूषित हवा में पहले और दूसरे नंबर पर हैं। पड़ोसी जिलों में प्रदूषित हवा के बीच मेरठ में राहत रही। बुधवार को मेरठ का एक्यूआई 166 दर्ज हुआ जो मध्यम श्रेणी में है। हालांकि आने वाले दिनों में मेरठ में भी अत्यधिक खराब हवा का संकट मंडरा रहा है। हवा की धीमी रफ्तार और तापमान में गिरावट प्रदूषण का ग्राफ बढ़ा सकती है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065