Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़संचारी अभियान में हापुड 26 वें स्थान पर

संचारी अभियान में हापुड 26 वें स्थान पर








संचारी अभियान में हापुड 26 वें स्थान पर
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):मुख्य विकास अधिकारी हापुड़ की अध्यक्षता में आयोजित विशेष संचारी व दस्तक अभियान और हिट वेव व लू से बचाव और रोक थाम से जुडी तैयारियों की एक समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में की गई।बैठक मे बताया गया कि संचारी अभियान में जनपद हापुड़ राज्य में 88 प्रतिशत उपलब्धि के साथ 26 वे स्थान पर रहा,जिस पर समस्त विभागों द्वारा संचालित कार्यों को सराहना मिली और जहां सुधार की गुंजाइश है उसमे सुधार हेतु प्रेरित किया गया।हिट वेव/ लू की तैरायियों की समीक्षा हर सीएचसी पर चार बेड का air cooled ward तैयार करने और समस्त आवश्यक सामग्री और औषधि जैसे paracetamol, ors powder, थर्मामीटर आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया।नागरिको को हिट वेव /लू से बचाव हेतु आईईसी के माध्यम से जागरूक किया जाए।शहरी क्षेत्रों और ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी की अतिरिक्त व्यवस्था की जाय।स्कूली छात्र छात्राओं को समुचित जानकारी दी जाए। नगर निकाय अपने स्तर से कूड़े निस्तारण की गाड़ियों में और PA system install कराके हिट वेव/लू से बचाव की जिंगल निरंतर चलवाते रहें।

ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा

मामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा

रविंद्र ब्रांड: शुद्ध सरसों का तेल: 9837028800, 9917094400

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!