हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राखी और तीज को देखते हुए रंगोली ग्रुप लेकर आया है आपके लिए तीज एंड राखी एग्जिबिशन… जहां से आप एक्सक्लूसिव ऑफर्स व हेवी डिस्काउंट के साथ शॉपिंग कर सकते हैं। हापुड़ की रेलवे रोड पर स्थित तुलाराम की धर्मशाला में 18 और 19 जुलाई को लगने जा रही इस एग्जीबिशन में मात्र एक दिन शेष है। एग्जीबिशन की संचालिका मानी भसीन ने बताया कि महिलाओं को शॉपिंग करने के लिए अब कहीं भटकने की जरूरत नहीं है बल्कि तुलाराम की धर्मशाला में एक ही छत के नीचे से शॉपिंग से जुड़ा सारा सामान खरीद सकती हैं जहां से आपको मिलेगा: सूट साड़ी आदि का लेटेस्ट कलेक्शन, हैंडलूम, सिल्वर ज्वेलरी, बैग्स, मेकअप एंड ब्यूटी प्रोडक्ट्स, पूजा की थाली, लड्डू गोपाल की पोशाक, राखी और तीज से जुड़ी सभी चीजें… तो 18 और 19 जुलाई के लिए हो जाए तैयार… अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 7417838714
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365
