
हापुड़: रामगढ़ी व रफीकनगर में जल्द 24 घंटे मिलेगा पानी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के रामगढ़ी और रफीक नगर के रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है। अब उन्हें फरवरी से 24 घंटे पानी मिलेगा जिससे क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। योजना के तहत मीटर खरीद की प्रक्रिया शुरू की गई है। इन मीटर के आधार पर पानी का बिल भी बनेगा। दोनों मोहल्लों के करीब 1700 घरों को 24 घंटे पानी आपूर्ति के लिए चयनित किया गया है। हालांकि 900 घरों में ही पानी के मीटर लगाए जाएंगे।
शासन द्वारा मॉडल प्रोजेक्ट के रूप में वार्ड नंबर 20 को चिन्हित किया गया था। आठ करोड रुपए से नलकूप और ओवरहेड टैंक के निर्माण के साथ ही 1700 घरों को पानी के कनेक्शन दिए गए। फिलहाल इन मोहल्लों में अब तक सुबह और शाम में दो-दो घंटे पानी की आपूर्ति दी जाती है। लोगों को 24 घंटे जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
Brainwaves International School: Admissions Open 2025-26 (Playgroup – Grade XI)




























