हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में रविवार को हुई जबरदस्त बारिश से जनपद के विभिन्न इलाके जलमग्न हो गए। हापुड़ की पॉश कॉलोनी में भी डेढ़ फीट तक पानी भर गया जिससे निकलने वाले वाहन भी पानी में बंद पड़ गए। बताया जा रहा है कि बारिश ने पिछले पांच वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। रविवार को हापुड़ में 42 एमएम बारिश हुई। अनुमान है कि आने वाले सात दिनों तक जनपद में भारी बारिश होगी जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
हापुड़ का शायद ही कोई ऐसा मोहल्ला हो जहां पानी ना भरा हो। झमाझम बारिश से लोगों को निकलने में काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा। रविवार की सुबह रुक-रुक कर हुई मूसलाधार बारिश के कारण विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित रही। वहीं सोमवार को भी सुबह के समय निकली धूप के पश्चात दोपहर को जबरदस्त बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। हापुड़ के मोहल्ला श्रीनगर, जवाहरगंज, चमरी, गोल मार्केट, सिकंदर गेट, स्वर्ग आश्रम रोड, कोटला मेवतियान, कोटला सादात, मजीदपुरा, पन्नापुरी आदि क्षेत्रों में बारिश से जलभराव हो गया।
हापुड़: गाय के गोबर से बनें पेंट से घर को दें न्या रंग: 7417214763