हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ शहर से होकर गुजर रहा मुख्य मार्ग नगर में इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि इस दुरुस्त मार्ग पर सड़क बनाई जा रही है जिससे लोगों के ज़हन में कई सवाल उठ रहे हैं। आपको बता दें कि सड़क पर यह परत बिछाने से कुछ दिन पहले ही पीडब्लूडी द्वारा मरम्मत की गई थी जहां दरारों को भरा गया था। यह भी चर्चा की जा रही है जब इस सड़क के पुन: र्निर्माण की जरूरत नहीं थी तो आखिर यहां सड़क के ऊपर परत क्यों बिछाई जा रही है?
चाय के साथ हुई चर्चा:
आपको बता दें कि बुधवार की सुबह गढ़ से दिल्ली जाने वाला रास्ता तथा गुरुवार की सुबह दिल्ली से गढ़ जाने वाले रास्ते पर बनी सड़क देख लोग हैरत में पड़ गए। सुबह-सुबह चाय की चुस्की के साथ लोग एक ही सवाल एक दूसरे से पूछ रहे थे कि आखिर जब सड़क की हालत ठीक थी तो उसके ऊपर यह परत क्यों बिछाई गई?
रोड़ी उखड़ने लगी:
हापुड़ के पक्का बाग चौराहा, अतुरपुरा चौराहा, तहसील चौपला आदि के पास सड़क बनाई गई है। आपको बता दें कि इस सड़क को बने हुए 24 घंटे भी नहीं हुए लेकिन उसमें लगी रोडिया उखड़ने लगी है जो यहां-वहां सड़क पर बिखर गई हैं।
हो जांच:
मामले की जांच होनी चाहिए जिससे तस्वीर स्पष्ट हो सके।