
हापुड़: आज पन्नापुरी, साकेत व कल एटूज़ेड कॉलोनी, जरोठी रोड की विद्युत आपूर्ति रहेगी ठप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की स्वर्ग आश्रम रोड पर स्थित उपकेंद्र पर आरडीएसएस योजना के तहत जर्जर लाइनों को बदलने का कार्य किया जाएगा जिसकी वजह से 15 नवंबर शनिवार आज पन्नापुरी, इंद्रलोक, भगवानपुरी, जेके कॉलोनी कृष्णा नगर, साकेत कॉलोनी, अशोक नगर, शिव नगर की विद्युत आपूर्ति सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक प्रभावित रहेगी। अधिशासी अभियंता आशीष कौशल ने बताया कि 16 नवंबर को ए टू ज कॉलोनी व जरौठी रोड की विद्युत आपूर्ति सुबह 11:00 से दोपहर 3:00 बजे तक बाधित रहेगी।




























