अन्य जनपदों को चुनाव ड्यूटी पर गई हापुड़ पुलिस
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): निकाय चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के उद्देश्य जनपद हापुड़ के अनेक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी अन्य जनपदों में लगाई गई है, जहां पहले चरण के चुनाव सम्पन्न होने है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने चुनाव ड्यूटी पर रवाना होने से पहले पुलिस कर्मियों को टिप्स दिए और कहा कि कर्तव्य के प्रति पूरी तरह सजग रहना है। चुनाव में पूरी तरह निष्पक्ष रहना है। पुलिस अधीक्षक ने अन्य जनपदों में चुनाव ड्यूटी पर जाने वाले पुलिस कर्मियों के वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।