हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन में जनपद हापुड़ के विभिन्न थानों के पुलिस पूरी तरह एक्शन में दिखाई दे रही है। पुलिस असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई कर धड़ाधड़ जेल भेज रही है, साथ ही लापरवाह पुलिसकर्मियों के विरुद्ध भी कार्रवाई हो रही है।
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर रोजाना अपने दफ्तर पर जनसुनवाई दरबार लगा रहे हैं और फरियादियों की पूरी समस्याओं को पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारित कर रहा है।
मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस महिलाओं, छात्राओं को जागरूक करने में जुटी है पुलिस रोजाना शिक्षण संस्थाओं, गली मोहल्लों, चौराहों आदि पर महिलाओं को जागरूक कर बताया जा रहा है कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है।
जनपद के सभी थानों की पुलिस मुख्य मार्गो व संपर्क मार्गो पर वाहनों की चेकिंग कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान किए जा रहे हैं। तथा गुंडों को पकड़ा जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी आदि अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त कर यह संदेश देने में जुटी है कि असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।
Kamyabvya के छात्रों ने नीट परीक्षा में मारी बाजी: 7060655035
