हापुड़: समय पर कूड़ा न उठने से लोग परेशान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के रामगढ़ी चौपला में रहने वाले लोगों का बुरा हाल है जिन्होंने बताया कि सड़क पर गंदगी पड़ी रहती है। कूड़ा पड़ा रहता है, बदबू की वजह से लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है लेकिन नगर पालिका हाथ पैर हाथ धरे बैठी है। समय पर कूड़ा न उठने की वजह से उन्हें काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों की मांग है कि समय पर कूड़ा उठे और लापरवाहों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो।
हापुड़ के रामगढ़ी चोपला पर सड़क किनारे कूड़ा पड़ा रहता है। सड़क ही कूड़ा घर बन चुकी है। ऐसे में आने जाने वाले लोगों में काफी ज्यादा नाराजगी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि काफी देर तक कूड़ा नहीं उठता जिसकी वजह से मजबूरन बदबू का सामना करना पड़ता है। हालात यह है कि बदबू की वजह से लोगों ने आसपास मौजूद दुकानों से सामान खरीदना भी बंद कर दिया है। लोगों में बेहद नाराजगी है। उन्होंने नगर पालिका के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाया है।