हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में आवारा कुत्तों का आतंक दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। आलम यह है कि कुत्ते और बंदर लगातार आक्रामक हो रहे हैं जो लगातार लोगों पर हमला कर रहे हैं। हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित सीएचसी अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में भी बंदरों व कुत्तों के हमले का शिकार होने वाले इंजेक्शन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं। लोगों की मांग है कि संबंधित विभाग द्वारा मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है।
हापुड़ का शायद ही कोई ऐसा मोहल्ला या गाली हो जहां इन आवारा कुत्तों का आतंक ना हो। वहीं बंदर भी लगातार उत्पात मचा रहे हैं। लोगों की मांग है कि आवारा कुत्तों और बंदरों से उन्हें छुटकारा दिलाया जाए लेकिन उनकी सुद्ध लेने वाला कोई नहीं है। हापुड़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि प्रतिदिन मरीज रेबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं।