
हापुड़: मजीदपुरा में क्षतिग्रस्त सड़क से लोग परेशान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मजीदपुरा क्षेत्र में गली नंबर “0” से लेकर गली नंबर “00” (दूसरी जीरो) तक सड़क का एक हिस्सा एक साइड से धंस गया है और पानी की लाइन भी दब गई है।रात के समय इस मार्ग से भारी वाहन गुजरते हैं हादसे की संभावना बनी रहती है। इस संबंध में अब तक नगर पालिका की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
मामले में भारतीय किसान यूनियन (अवध) के जिला अध्यक्ष — अब्दुल क़य्यूम, हापुड़ ने कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान प्रदेश सचिव — अब्दुल वहाब, युवा जिला अध्यक्ष — बिलाल, महिला जिला अध्यक्ष — अनीता, जिला उपाध्यक्ष — सुरेंद्र सिंह ने शीघ्र से शीघ्र कार्रवाई की मांग उठाई है।
फेस्टिव सीजन में रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बाजार से खरीदें लेटेस्ट कलेक्शन: 9927870069




























