हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला जवाहरगंज में पिछले कई महीनों से बंद पड़े एक मकान में संदिग्ध गतिविधि दिखने पर मोहल्लेवासियों ने पुलिस को सूचित किया। स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और छत पर चोरों की तलाश करने लगी। खुद की सुरक्षा के लिए लाठी-डंडे लेकर मोहल्लावासियों ने छत पर चढ़कर चोरों को काफी तलाशा लेकिन कोई सुराग हाथ ना लगा। इसके बाद मोहल्लेवासी वापस लौट गए।
यह तस्वीर सोमवार की रात करीब 9:15 बजे की है। जब जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जवाहरगंज में बंद पड़े कैलाश चंद्र वर्मा के मकान में स्थानीय लोगों ने संदिग्ध गतिविधि देखी। लोगों का दावा है कि मकान के अंदर चोर हैं। आपको बता दें कि इससे पहले रविवार को मोहल्ले वासियों ने जब घर में लाइट जली देखी तो मकान मालिक और पुलिस को अवगत कराया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस और मकान मालिक जब घर के अंदर दाखिल हुए तो हालत देखकर दंग रह गए। बिखरा सामान, टूटे ताले देख सभी भौचक्के रह गए। इस दौरान मकान का ताला लगाकर सभी वापस लौट गए लेकिन सोमवार की रात एक बार फिर स्थानीय लोगों ने लाइट जली देखी। उसके बाद मकान मालिक को अवगत कराया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मकान की तलाशी ली लेकिन कोई भी नहीं मिला। मोहल्ला वासियों का दावा है कि मकान में किसी रास्ते से चोर प्रवेश कर रहे हैं। पुलिस जांच कर रही है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457