हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बहुजन समाज पार्टी ने हापुड़ नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद पर पुष्पा देवी को प्रत्याशी बनाया है जिनके समर्थक लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं जो विभिन्न इलाकों में जाकर लोगों से हाथी को जीत दिलाने की अपील कर रहे हैं। पुष्पा देवी के पति श्रीपाल सिंह दिन-रात एक कर चुनावी रण में डटे हुए हैं जो लगातार लोगों के बीच जाकर बहुजन समाज पार्टी की प्राथमिकताओं को गिना रहे हैं। श्रीपाल सिंह का दावा है कि यदि पुष्पा देवी चुनाव में जीत हासिल करेंगी तो नगर पालिका में प्रतिदिन जन सुनवाई होगी जहां लोगों की परेशानी को सुना जाएगा, हापुड़ शहर को कूड़ा मुक्त रखा जाएगा, आधुनिक मशीनों द्वारा कूड़ा व कचरे का निस्तारण और कचरे से बिजली का निर्माण होगा। हापुड़ के मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे। इसी के साथ आगे बढ़ते हुए श्रीपाल ने लोगों से कहा कि शहर की मुख्य समस्या जाम है। लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए रेड लाइट की व्यवस्था की जाएगी। शहर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। पीपीपी मॉडल से गरीबों के लिए स्कूल और डिस्पेंसरी का निर्माण तथा संचालन किया जाएगा। बसपा को लोगों ने तालियां बजाकर अपना समर्थन दिया। इस दौरान श्रीपाल ने लोगों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। शनिवार को हापुड़ की शिवलोक, कॉलोनी, स्वर्ग आश्रम रोड आदि क्षेत्रों में पहुंचे श्रीपाल का लोगों ने स्वागत किया और माला पहना कर सम्मानित किया।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606
बसपा की प्रत्याशी पुष्पा देवी पत्नी श्रीपाल सिंह का वादा, प्रतिदिन होगी नगर पालिका में जनसुनवाई