हापुड़: सड़क पर दोनों ओर अतिक्रमण होने से राहगीर परेशान, दुकान पर घरेलू सिलेंडर का हो रहा इस्तेमाल

0
2423






हापुड़: सड़क पर दोनों ओर अतिक्रमण होने से राहगीर परेशान, दुकान पर घरेलू सिलेंडर का हो रहा इस्तेमाल

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के गोल मार्केट में अतिक्रमण के खिलाफ वैसे तो कई बार कार्रवाई हो चुकी है लेकिन कृष्णा गली के सामने सड़क पर ठेले-खोमचे वालों ने अतिक्रमण किया हुआ है। कृष्णा गली में आने-जाने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार तो राहगीरों की अतिक्रमण कारियों से नोकझोंक भी हो चुकी है लेकिन दुकानदार की शह पर अवैध रूप से अतिक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। अचंभे की बात तो यह है कि घरेलू सिलेंडर का इस्तेमाल कमर्शियल कार्य के लिए किया जा रहा है। लोगों ने मामले में कई सवाल उठाए हैं।

बताया जाता है कि गोल मार्केट के कुछ दुकानदार ऐसे हैं जो कि अपने आगे ठेले-खोमचे लगवाने की एवज में प्रतिदिन पैसे लेते हैं। ऐसे में दुकानदार काफी अच्छे-खासे रुपए महीने के कमा रहे हैं। गोल्डन बेकरी वाले के बाहर आपको सड़क के दोनों तरफ ठेले नजर आएंगे। इन्होंने बराही मोहल्ले जाने वाले मार्ग पर भी हल्का-फुल्का अतिक्रमण किया हुआ है  पहले से ही संकरी गली में इस तरह अतिक्रमण होने से लोग बेहद परेशान हैं। यहां जाम की स्थिति बनी रहती है। साथ ही घरेलू सिलेंडर का व्यवसाय के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। नगर पालिका की टीम को मामले में कार्रवाई करने की जरूरत है।

हापुड़: PPF, सेरेमिक कोटिंग, टेफलॉन कोटिंग आदि के लिए संपर्क करें: 9759684646





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here