कुम्भ में बसों के जाने से हापुड़ के यात्री होंगे परेशान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनवरी-2025 में प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ में हापुड़ रोडवेज डिपो से 100 बसें जाएंगी जिनका प्रस्थान दिसम्बर माह में शुरु हो जाएगा।
बता दें कि हापुड़ रोडवेज डिपो में कुल 129 बसें है, जो विभिन्न मार्गों पर संचालित होती है। हापुड़ डिपो से 100 बसों के कुम्भ में जाने से यह निश्चित है कि विभिन्न मार्गों पर संचालित बसों की संख्या घट जाएगी। जो यात्रियों के लिए परेशानी पैदा करेगा। रोडवेज सूत्रों के अनुसार हापुड़ डिपो से 100 बसों के चलने जाने पर लोकल व अन्य मार्गों पर बसों की संख्या घट जाएगी। जिस कारण हापुड़ के यात्रियों को भारी परेशानी सहन करनी पड़ेगी। हापुड़ से दिल्ली, नोडा, मेरठ की ओर बड़ी संख्या यात्री रोजाना आते-जाते है।
कपड़े, कंबल, पर्दे, जूते आदि घर बैठे लौंडरी व ड्राईक्लीन कराएं: 7668818523