
हापुड़: साबुन फैक्ट्री में नागिन मिलने से हड़कंप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के गांव बदनौली में स्थित एक साबुन फैक्ट्री में नागिन मिलने से हड़कंप मच गया। फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों ने सांप को देखकर तुरंत शोर मचाया जिसके बाद कड़ी मशक्कत के पश्चात सांप का रेस्क्यूर किया गया।
हापुड़ में स्थित एक साबुन की फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे। मामला बुधवार का है जब उनकी नजर एक सांप पर पड़ी। इसके बाद कड़ी मशक्कत के पश्चात सांप को पकड़ा गया। फैक्ट्री संचालक ने बताया कि सर्प मित्र एहसान मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने नागिन को पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।
कमल डोसा: 3 डोसे खरीदने पर 500 ML कोल्डड्रिंक, 5 डोसे खरीदने पर फ्रेंच फ्राइज फ्री: 7668606012

























