हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित श्री बालाजी मंदिर के पास एक रेड स्नेक सांप निकलने से हड़कंप मच गया। मामला गुरुवार का है जब हापुड़ के आनंद विहार में एचपीडीए कॉलोनी में सांप निकलने से हड़कंप मच गया जिसके बाद फॉरेस्ट रेंजर हापुड़ मुकेश चंद्र कांडपाल के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची जिसने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ लिया और सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। फॉरेस्ट रेंजर हापुड़ मुकेश चंद्रकांड पाल ने बताया कि गुरुवार को हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित श्री बालाजी मंदिर के समीप एचपीडीए कॉलोनी में एक चार फीट लंबा सांप देख लोगों के होश उड़ गए। इसके बाद तुरंत वनकर्मी भरत कुमार को मौके पर भेजा गया जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। सांप को पकड़ने के पश्चात सभी ने राहत की सांस ली।