Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़हापुड़: रेप के कुछ दिन बाद फिर शुरू हो जाते हैं ओयो...

हापुड़: रेप के कुछ दिन बाद फिर शुरू हो जाते हैं ओयो होटल, पढ़ें खास रिपोर्ट








#UPGovernment #CMYogi #Hapur #OYO

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):  हापुड़ में पुलिस व अधिकारियों की नाक के नीचे धड़ल्ले से अवैध रूप से ओयो होटलों का संचालन हो रहा है। पुलिस कहने को यहां छापा मार कार्रवाई करती है लेकिन सख्ती का असर नजर नहीं आ रहा। अवैध रूप से चल रहे ओयो होटल से एक बात एकदम साफ है कि बिना सरकारी कर्मचारी व अधिकारी की शह पर इतनी बड़ी संख्या में अवैध होटलों का चलना सम्भव नहीं है। मामले में भ्रष्टाचार की भी साफ-साफ बू आ रही है।
देहात में ओयो में हुआ रेप:
हाल ही में हापुड़ देहात क्षेत्र के किठौर रोड पर स्थित ओयो होटल में नाबालिक के साथ रेप का मामला सामने आया। ऐसा पहली बार नहीं है कि जब हापुड़ जनपद में ओयो होटल में किसी के साथ रेप हुआ है, किसी की जिंदगी बर्बाद हुई है बल्कि इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी है लेकिन पुलिस और अधिकारी कुछ खास कार्रवाई करते नजर नहीं आते। अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध रूप से चल रहे ओयो होटल का धंधा जारी है। बता दें कि यह ओयो होटल खेतों के बीच अवैध रूप से बना हुआ है।
हापुड़ में भी हुआ था रेप, ओयो फिर चालू:
हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की मोदीनगर रोड पर अवैध रूप से संचालित ओयो होटल में भी एक नाबालिक छात्रा की जिंदगी बर्बाद हुई थी लेकिन यह होटल अब खुलेआम चल रहा है। ताज्जुब की बात तो यह है कि पुछले वर्ष तीन अक्टूबर को हापुड़ कोतवाली पुलिस ने धर्म कांटे के सामने चल रहे इस अवैध होटल को बंद करने के निर्देश दिए थे लेकिन उसके बाद यह होटल पुन: संचालित किया गया जहां पर तीन लोगों ने एक 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ गैंगरेप किया था। यह होटल अब खुलेआम चल रहा है जहां जोड़ों का आना-जाना लगा है।
पुलिस ने पकड़े छात्र, अब फिर से हुआ शुरू होटल:
ताज्जुब की बात यह है कि जहां-जहां पुलिस छापा मारती है और होटल को बंद कराती है वह होटल कुछ दिनों बाद ही फिर से संचालित होने लगता है। चाहे वहां रेप ही क्यों ना हुआ हो।
बता दें कि पिछले वर्ष हापुड़ कोतवाली पुलिस ने मेरठ रोड पर नियम विरुद्ध चल रहे एक ओयो होटल पर छापा मारा था और यहां से स्कूल यूनिफॉर्म में जोड़ों को बरामद किया था लेकिन इसके बावजूद भी यह होटल अब फिर से संचालित किया जा रहा है।
मिल रहा मोटा रुपया :
ओयो होटल का धंधा अवैध रूप से पनप रहा है। हापुड़ के हर कोने में आपको यह होटल नजर आएगे जहां नियम विरुद्ध नाबालिकों को भी कमरा दिया जा रहा है। अवैध रूप से बने इन होटल के पास सराय एक्ट का रजिस्ट्रेशन भी नहीं है। यहां तक कि यह होटल मानक भी पूरा नहीं करते लेकिन अधिकारी कार्रवाई करने से कतराते हैं।

फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!