
जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित शिवा ढाबे के पास गुरुवार की तड़के तीन वाहनों की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए।
शिवा ढाबे के पास एक कैंटर खराब होने के कारण सड़क किनारे खड़ा था। तभी पीछे से आए पिकअप की कैंटर से भिड़ंत हो गई। पीछे से आई काठगोदाम डिपो की रोडवेज बस दोनों वाहनों से टकरा गई। इस दौरान पिकअप में सवार सतपाल निवासी न्योरा गांव रजपुरा संभल की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। शेष का उपचार जारी है।























