हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ के एक तेल व्यापारी की गाड़ी को काशीपुर में राज्य कर विभाग की टीम ने कर चोरी के मामले में जब्त किया है जिस पर 14 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. इसके साथ ही दो अन्य गाड़ियों को भी जब्त किया गया है जिनमें से एक में परचून व डेली नीड्स का सामान है तथा अन्य गाड़ी एक नेता की बताई जा रही है. तेल व्यापारी की गाड़ी पर कर चोरी का मामला सामने आने के बाद 14 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है.
राज्य कर विभाग की मोबाइल टीम के प्रभारी राहुल कांत का कहना है कि टैक्स चोरों के खिलाफ विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत बुधवार की शाम तीन गाड़ियों को टीम ने काशीपुर में स्थित मुरादाबाद जिले की सीमा पर पकड़ा है जिनमें एक गाड़ी हापुड़ की एक ऑयल फर्म की बताई जा रही है. टीम ने जब ऑयल फर्म के माल की जांच की तो टैक्स चोरी का खुलासा हुआ जिसके बाद संबंधित फर्म पर 14 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. वहीं अन्य गाड़ियों की भी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेः-एक और अवैध कालोनी का नक्शा हाथ लगा
Modular Kitchen बनवाने के लिए कॉल करें: 9582002050
