हापुड नगर पुलिस ने एक साथ दो चोरी की घटनाओ से उठाया पर्दा

0
78






हापुड नगर पुलिस ने एक साथ दो चोरी की घटनाओ से उठाया पर्दा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): थाना हापुड़ नगर पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत रेड चीफ शोरूम व एसएसवी कॉलेज में हुई चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए एक शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया,जिसके कब्जे से नकदी, चोरी का एक स्टेबलाइजर, रेड चीफ कंपनी के एक जोड़ी जूते व 06 रेड चीफ टैग बरामद किए है।पुलिस ने बताया कि
पुलिस ने चैकिंग के दौरान पुरानी लज्जपुरी हापुड के पवन को धर दबोचा।आरोपी रैकी कर बंद मकान व दुकान आदि में चोरी की घटना को अंजाम देता है।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो चोरी का माल बरामद किया है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here