हापुड़: गौशाला में मेडिकल स्टोर संचालक पर लंगूर का हमला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यदि आप हापुड़ की गौशाला में जा रहे हैं तो जरा संभल कर जाएं क्योंकि यहां लंगूर कभी भी आप पर हमला कर सकता है। गुरुवार को एक मेडिकल स्टोर के संचालक पर लंगूर ने हमला कर काट लिया। इस दौरान मेडिकल स्टोर संचालक तुरंत अस्पताल पहुंचा और टीका लगवा कर उपचार कराया। लंगूर को लेकर लोगों ने कई सवाल खड़े किए हैं। इस तरह लंगूर बांधना वन विभाग के नियमों के विपरीत है।
आपको बता दें कि हापुड़ में बंदरों का जबरदस्त आतंक है। ऐसे में जगह-जगह लोग नियमों को ताक पर रखकर लंगूर बंधवा रहे हैं लेकिन अचंभे की बात तो यह है कि लंगूर बांधने वाला लंगूर बांधकर छोड़ देता है।
यदि हापुड़ की गढ़ रोड़ पर स्थित गौशाला की बात करें तो यहां बड़ी संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है। ताजा मामला गुरुवार का है जब हापुड़ के आर्य नगर में स्थित मेडिकल स्टोर के संचालक निखिल अग्रवाल पुत्र अशोक कुमार गुप्ता जब गौशाला पहुंचे तो वहां बंधे एक लंगूर ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान उनके पेट पर काट लिया जब निखिल उर्फ राजू ने शोर मचाया तो आसपास मौजूद लोग उनकी तरफ दौड़े और किसी तरह लंगूर के चुंगल से उन्हें छुड़ाया। इस दौरान मेडिकल स्टोर के संचालक ने कहा कि वहां लंगूर काफी लंबे रस्सी से बंधा हुआ था। ऐसे में वह आने जाने वाले लोगों पर हमला कर रहा है। ताज्जुब की बात तो यह है कि लंगूर बांधने व बंधवाने वाला कोई भी जिम्मेदार वहां नजर नहीं आया। आपको बता दें कि गौशाला में लंगूर को वन विभाग के नियमों के विपरीत बांधा गया है। लंगूर बांधने व बंधवाने वालों के खिलाफ विभाग कार्रवाई कर सकता है।
Exclusive Girls-Only Group Training!
Train Smart, Train Strong – Just ₹2500!
Time: 3 PM – 4 PM (Noon)
Offer Valid for 1 Week Only!
1-Day Free Trial – Experience the Elite Difference!
Gym Fees + Personal Training Included
For any queries, call: +91 70113 49484
Transform with Rajat – Cardio Specialist

