हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में मोडिफाइड साइलेंसरों का इस्तेमाल कर सड़क पर दौड़ रही बुलेट मोटरसाइकिल के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। हापुड़ के अतरपुरा चौराहा पर कांस्टेबल अमित कुमार, पीआरडी जवान अरुण कुमार ने वाहनों की चेकिंग के दौरान दो बुलेट मोटरसाइकिलों के मोडिफाइड साइलेंसर उतरवाए और उन्हें कब्जे में लिया। पुलिस की सख्ती के बावजूद भी लगातार नियम विरुद्ध बुलेट मोटरसाइकिल में मोडिफाइड साइलेंसर का इस्तेमाल लगातार किया जा रहा है। ऐसे में मोडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ अभियान भी लगातार चल जा रहा है। मंगलवार को दो बुलेट मोटरसाइकिल के मोडिफाइड साइलेंसर उतरवाकर उनका चालान किया गया। इस दौरान वाहन चालकों को निर्देश दिए कि वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करें और वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अवश्य लगाएं।
72 घंटों में कराएं दातों का इम्प्लांट, बिना चीरा लगाए: 7668219093