
हापुड विधायक ने अटल को याद किया
हापुड सीमन (ehapurnews.com): हापुड के विधायक विजयपाल आढती ने कैम्प कार्यालय पर एक कार्यक्रम आयोजित कर देश के भूतपूर्व प्रधान मंत्री व भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर विधायक विजयपाल आढती ने उनके कुशल नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके आर्दश अनुकरणीय है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069

























