
हापुड विधायक ने रोगी को दिलाई एक लाख की मदद
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के विधायक विजयपाल आढती ने हापुड के एक रोगी श्रीमती बाला को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता रू100000 की स्वीकृति शासनादेश सं.एफ-529/ मु.म.का-लेखा-2(वि.को.) / 2025 दिनांक 1/12/2025 द्वारा ई-पेमेंट संख्या-/ XUTR/RBISH00180918790 दिनांक 1/12/2025 के माध्यम से अस्पताल अधीक्षक, एस्कॉर्टस हार्ट इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर को भेज दी गयी है, जिसकी संदर्भ संख्या 14120425000095 है।
होलसेल दामों पर खरीदें व बनवाएं कस्टमाईज़ड टाइल्स: 8449930105, 9837824010




























