हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): कोरोना के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए हापुड़ में नगरपालिक परिषद द्वारा सैनिटाईजेशन व्यापक स्तर पर जारी है। हापुड़ के तहसील चौपला, फ्री गंज रोड, रेलवे रोड पर टैंकर से सैनिटाईजेशन किया गया। इसी के साथ शहर के विभिन्न इलाकों को भी सैनिटाईज किया गया।
CCTV लगवाने के लिए सम्पर्क करें:9012520053,8630400352
