हापुड़: दिनदहाड़े चेन लूटने का लाइव सीसीटीवी आया सामने
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पुलिस चाहे गुड वर्क के नाम पर अपनी पीठ कितनी भी थपथपा ले लेकिन असलियत तो यह सीसीटीवी बताने के लिए काफी है कि आखिर किस तरह हापुड़ में चेन स्नेचरों के हौंसले लगातार बुलंद हैं। यह सीसीटीवी हापुड़ के अपना घर कॉलोनी के मुख्य चौराहे का है जहां मंगलवार की दोपहर 3:01 पर एक स्कूटी सवार महिला को चेन स्नेचरों ने अपना निशाना बनाया। चेन स्नेचर महिला का काफी पहले से पीछा करते आ रहे थे क्योंकि महिला के साथ एक बच्ची भी स्कूटी पर बैठी हुई थी तो चेन स्नेचरों ने सही समय आने का इंतजार किया। जैसे ही स्कूटी मुख्य चौराहे पर स्थित मोड पर पहुंची तो महिला ने स्कूटी की गति को कम किया जिसका चेन स्नेचरों ने फायदा उठाया और बाइक पर सवार दो युवकों में से पीछे बैठे बदमाश ने महिला की चेन छीन ली और वह फरार हो गए।
सड़क पर गिर गई महिला व बच्ची:
इसी बीच महिला इस घटना के दौरान स्कूटी से संतुलन खो बैठी जिसके साथ-साथ बच्ची भी गिर कर चोटिल हो गई। आसपास मौजूद लोग व राहगीरों की नजर जब पीड़ित महिला पर पड़ी तो वह मौके पर पहुंचे और महिला का हाल जाना जिसके बाद पुलिस को मामले से अवगत कराया गया। घटना के 10 मिनट बाद ही लाइव सीसीटीवी सामने आ गया जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आम हुई चेन स्नेचिंग की घटना:
हापुड़ की अपना घर कॉलोनी के लोगों ने बताया कि यहां पर आए दिन इस तरह की घटनाएं होती हैं। कभी मोबाइल तो कभी महिलाओं के गले की चेन को बदमाश लूट कर फरार हो जाते हैं। आखिर कब तक ऐसा चलता रहेगा। इस तरह के वातावरण से क्षेत्रवासी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं जिन्होंने पुलिस का ध्यान इस ओर खींचा है और मामले में ठोस कदम उठाने की मांग की गई है।
गति धीमी होने पर छीनी चेन:
बाइक पर सवार यह दोनों चेन स्नेचर योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम देते हैं। आगे बाइक सवार बाइक चलता है तो पीछे बैठा बदमाश मौका देखकर चेन झपट लेता है। उनकी बाइक भी फर्राटा भरने वाली है। लाइव सीसीटीवी कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े करने के लिए काफी है।
जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601
