हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की चंडी रोड पर स्थित श्री चंडी धाम में श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति(रजि०) हापुड़ द्वारा शुक्रवार 3 मार्च को फाग महोत्सव के उपलक्ष्य में राधा रानी व माधव के होली (रास महोत्सव) की दिव्य मनोरम झांकी रंगोली सजाई जाएगी। इस अवसर पर गायक दयानंद प्रजापति एवं अरूण प्रजापति मुखारविंद से मां के चरणों में गुणगान करेंगे। इस बीच श्री चंडी धाम में लट्ठमार होली व लड्डूमार होली भी होगी जहां अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।
स्वरुप दर्शन…. सायं 5:00 बजे
संगीत संध्या…. सायं 7:00 बजे से
स्थान…. श्री चंडी मंदिर प्रांगण, चंडी मंदिर, हापुड़।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606