
हापुड़: कसेरा व्यापारी ने ज़हर खाकर की आत्महत्या, शव पीएम को भेजा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के कसेरठ बाजार निवासी एक कसेरा कारोबारी ने सल्फास खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। रविवार की सुबह कसेरा व्यापारियों को जब मामले की जानकारी हासिल हुई तो शोक की लहर दौड़ गई। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी।
हापुड़ के कसेरठ बाजार के रहने वाले 75 वर्षीय वेद प्रकाश ने रविवार की सुबह किसी बात पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, सूचना पर पुलिस मैन के पास पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं व्यापारी भी परिजनों को सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे हैं।
























