हापुड़ : जूनियर स्नूकर चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की रेलवे रोड पर स्थति एसआर स्नूकर में रविवार जूनियर स्नूकर चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में मोनू बजरंग वार्ड 35 से सभासद एवं आदित्य मौजूद रहे।
प्रतियोगिता में 16 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमे प्रथम स्थान पर तन्मय अग्रवाल और दितीय स्थान पर रिपुंजय गुप्ता रहे। तन्मय अग्रवाल को प्रथम आने पर मेडल और ट्रॉफी दे कर समानित किया गया। आयोजक अभिषेक गोस्वामी और अजय गोस्वामी ने बताया कि हापुड़ जिले के बहुत खिलाड़ियों ने शिरकत की जिनका नाम रिपुंजय गुप्ता, तन्मय अग्रवाल, श्रेष्ठ वर्मा, अनिकेत वर्मा, साहिल शुक्ला, आयुष शर्मा, काकू, अभिषेक, वरुण गर्ग, अभिनव शर्मा, माधव अग्रवाल, अंश जैन कान्हा,इत्यादि रहे।
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अभिषेक काकू को चुना गया। चैंपियनशिप में उनका जोरदार प्रदर्शन रहा। मुख्य अतिथि ने सबका उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर गौरव शर्मा, विनीत गर्ग, अजय गोस्वामी,अक्षत गुलाटी,राहुल वर्मा, शोभित शर्मा, इत्यादि उपस्थित रहे।
JMS WORLD SCHOOL : ADMISSION OPEN || 9359844808 || NH-9, HAPUR BYPASS, HAPUR