
हापुड़ में गांजा पीने वालों की बाई बाढ़
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में गांजा पीने वालों की संख्या में बढ़ोतरी नजर आ रही है और मादक पदार्थों के धंधेबाज नशेड़ियों को गंजा आदि सप्लाई कर धन कमाने में लगे हैं।
यह रहस्योद्घाटन हापुड़ पुलिस द्वारा रामपुर रोड से पकड़े गए गांजा धंधेबाज ने पुलिस पूछताछ के दौरान किया है। पुलिस ने धंधेबाज के कब्जे से 1 किलो गांजा बरामद किया है।
कौन है धंधेबाजः
हापुड़ पुलिस रात ग्रस्त पर थी कि एक सूचना पर पुलिस ने रामपुर रोड पर गांजा बेच रहे मोहल्ला नवी करीम के मोहम्मद अशरफ को धर दबोचा। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह शहर के गांजा पीने वाले लोगों को गंजा बेचकर धन कमाता है और यह धंधा उसके परिवार की जीविका बना है।
पुलिस ने इस तथ्य को उजागर नहीं किया है कि धंधेबाज कहां से और किससे गांजा लाकर बेच रहा था।
सरस्वती ज्ञान मंदिर पब्लिक स्कूल में एडमिशन शुरु : 8750653085, 8859886387




























