हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित श्री बालाजी मन्दिर के दर्शन करने के पश्चात भक्तों ने ठंडे शरबत की छबिल लगाकर राहगीरो को गर्मी से राहत दिलाई।
इस अवसर पर मन्दिर के संस्थापक स्वामी अशोकाचार्य जी महाराज ने बताया कि सनातन धर्म के संस्कारों में जो सबसे बड़ी सेवा है वह भूखे को अन्न, प्यासे को पानी पिलाना है।
मंदिर के बाहर मीठे शरबत की छबील लगाकर हजारों राहगीरों की प्यास बुझाई। इस अवसर पर राहगिरो ने मंदिर में दर्शन कर समस्त देवी-देवताओं के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया व शरबत पीकर अपनी प्यास बुझाई।
भक्तो ने बताया कि वो गर्मी के दिनों में लगातार जगह-जगह शरबत की सेवा आमजनमानस के लिए करते आ रहे है व करते रहेंगे। शरबत बाटने वालो में आचार्य यशवर्धन, यश , हर्ष , मनु , भानु, रोहित, राहुल, अभिषेक, अमन, यश, चिराग आदि भक्त उपस्थित रहे।