हापुड़: नारायण गंज में अवैध रूप से बना गोदाम सील
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। ऐसे में हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित मोहल्ला नारायणगंज में मोहित सिंघल पुत्र देवेंद्र कुमार सिंघल द्वारा 56 वर्ग मीटर में मानचित्र स्वीकृत कराए बिना गोदाम बनाया गया। इसके खिलाफ अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए इसे सील कर दिया है।
बता दें कि मोहित सीरे वाले ने अवैध रूप से एक बिल्डिंग को मानचित्र स्वीकृत कराए बिना ही बना लिया। यहां पर बेसमेंट भी है। अधिकारियों का कहना है कि इस बिल्डिंग का नक्शा ही पास नहीं है। यह अवैध रूप से बनाई गई है। ऐसे में उन्होंने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इसे सील कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान प्रभारी परिवर्तन प्रवीण गुप्ता, प्राधिकरण के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। एचपीडीए ने अवैध निर्माण करने वालों को चेतावनी दी है कि क्षेत्र में अवैध निर्माण बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एचपीडीए की कार्रवाई से अवैध निर्माणकर्ताओं में हड़कंप मचा है।