
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की जसरूप नगर में स्थित तीर्थ मसाले की फैक्ट्री में शनिवार की शाम भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। आग की लपटे दूर से ही देखी जा सकती थी। मामले की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची जिसने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। फैक्ट्री से उठती लपटे देख लोगों के होश उड़ गए। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पाने का प्रयास जारी था।
जानकारी के अनुसार जसरूप नगर में तीर्थ मसाले की फैक्ट्री है जहां पर शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। देखते-देखते आग ने कुछ ही पलों में विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान लोगों में भगदड़ मच गई। सूचना पर दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। फिलहाल लाखों के नुकसान की संभावना जताई जा रही है।























