हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ में अपमिश्रित पैट्रोलियम पदार्थों का कारोबार करने वाले कारोबारी सत्य प्रकाश अग्रवाल की जमानत की अर्जी पर अब 9 दिसम्बर को सुनवाई होगी। हापुड़ की पाश कालोनी श्रीनगर के रहने वाले कैरोसीन व्यापारी सत्य प्रकाश अग्रवाल का स्वर्ग आश्रम रोड पर प्रतिष्ठान तथा वैशाली कालोनी में आबादी के बीच गोदाम है। एक इनपुट पर उपजिला मैजिस्ट्रेट, सी.ओ हापुड़ व आपूर्ति टीम ने गोदाम पर छापा मारा और 14 हजार लीटर मिलावटी पैट्रोलियम पदार्थ को पकड़ कर गोदाम सील कर दिया। व्यापारी के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत थाना हापुड़ देहात में रिपोर्ट दर्ज है। पैट्रोलियम पदार्थ के नमूने की जांच रिपोर्ट अभी आनी शेष है।
व्यापारी ने पुलिस गिरफ्तारी की डर से बचने के लिए न्यायालय की शरण ली है और जमानत अर्जी दाखिल की है जिस पर 9 दिसम्बर को सुनवाई होगी।
बढ़ सकती है मुश्किलें- पूरे मामले की जांच थाना हापुड़ देहात के दरोगा बलराम सिंह कर रहे है। पैट्रोलियम पदार्थ के नमूने की जांच रिपोर्ट आने पर व्यापारी की मुश्किलें बढ़ सकती है और गोदाम में पैट्रोलियम पदार्थों के भंडारण का कोई साक्ष्य व्यापारी प्रस्तुत नहीं कर सका है। पूरा कारोबार अवैध रुप से चल रहा था।
OFFER: “चाप” के साथ “चाट” FREE || 8979755041
