हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित रोडवेज बस स्टैंड के परिसर में लगा एक हैंडपंप पिछले एक हफ्ते से खराब पड़ा हुआ है जिसकी वजह से यात्री अपनी प्यास बुझाने के लिए यहां-वहां भटक रहे हैं। परेशानी का सामना कर रहे लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द इस हैंडपंप को दुरुस्त किया जाए। रोडवेज बस अड्डे से प्रतिदिन सैकड़ों यात्रियों का विभिन्न इलाकों में आना जाना लगा रहता है जिनकी प्यास यह हैंडपंप बुझाता है लेकिन हैंडपंप खराब होने की वजह से यात्रियों को अब पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है।