हापुड़ गुड़ मंडी अंधेरे में डूबी
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश सरकार को करोड़ों रुपए का राजस्व देने वाली हापुड़ की गुड़ व खाद्दयान्न मंडी आजकल अंधेरे में डूबी है, जिस वजह से असामाजिक तत्वों का खतरा मंडी पर मंडरा रहा है। पीने के पानी की तंगी से भी व्यापारी व किसान जूझ रहे है।
हापुड़ में गढ़ रोड पर प्रदेश सरकार ने किसानों व व्यापारियों को सहूलियतें देने के लिए नवीन मंडी स्थल की स्थापना की। मंडी की स्थापना के बाद प्रदेश सरकार के राजस्व में भी वृद्धि हुई। सरकार ने सुविधाएं भी उपलब्ध कराई। अब व्यापारियों का कहना है कि गत चार-पांच दिन से मंडी में बिजली गूल है और मंडी अंधेरे में डूबी है। रात के वक्त किसान व व्यापारी का माल चोरी होने का खतरा बना रहता है। मंडी परिसर में पीने का पानी भी नहीं है। व्यापारियों की मांग है कि मंडी स्थल पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025

