VIDEO: हापुड़: Angel Beauty Parlour में 100% ओरिजिनल प्रोडक्ट्स के साथ कराएं मेकअप: 9286991444

0
143









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की स्वर्ग आश्रम रोड पर एक ऐसा ब्यूटी पार्लर है जहां विशेषज्ञों द्वारा महिलाओं का मेकअप किया जाता है वह भी हंड्रेड परसेंट ब्रांडेड और ओरिजिनल प्रोडक्ट्स के साथ… किफायती दामों पर आप अपना मेकअप करा सकती हैं। ब्यूटी पार्लर में आधुनिक मशीनों द्वारा हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट भी किया जाता है। हापुड़ की स्वर्ग आश्रम रोड पर स्थित बंसल लैब के सामने पहली मंजिल पर स्थित है एंजल ब्यूटी मेकओवर एंड ट्रेंनिंग अकैडमी… इस ब्यूटी पार्लर की खास बात यह है की यहां मेकअप आर्टिस्ट आपकी स्किन टोन के हिसाब से ही आपको बेस्ट स्किन ट्रीटमेंट का सुझाव देते हैं जहां हंड्रेड परसेंट ओरिजिनल प्रोडक्ट के साथ ही आपका मेकअप और ट्रीटमेंट किया जाता है। अधिक जानकारी के लिए आप कोल कर सकती हैं: 9286991444, 8218124225 पर.
एंजल ब्यूटी मेकओवर एंड ट्रेंनिंग अकैडमी उन चुनिंदा ब्यूटी पार्लर में से एक है जहां आधुनिक मशीनों से ट्रीटमेंट किया जाता है। यहां ब्राइडल मेकअप के लिए अलग से व्यवस्था है जहां ब्राइडल मेकअप बुकिंग पर डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इसी के साथ ब्राइडल मेकअप पर फ्री ज्वेलरी भी दी जाती है।
एंजेल ब्यूटी मेक ओवर एंड ट्रेनिंग एकेडमी आपके लिए लेकर आए हैं इंटरनेशनल मेकअप एंड ब्यूटी कोर्सेज जहां भारी छूट के साथ मेकअप से जुड़ी बेसिक और एडवांस नॉलेज आपको दी जाएगी।
स्ट्रीक्स, मैट्रिक्स, ब्यूटी बास्केट, लोटस, लोरियल, वेलटॉस, ऑक्सीलाइफ, biotique, nature essence, herbmix, o3+, VLCC, elvis beauty आदि ब्रांड्स का प्रयोग किया जाता है। बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का ख़िताब अपने नाम कर चुकी संचालिका ने बताया कि पार्लर को विभिन्न पुरस्कार से नवाज़ा गया है। पार्लर में हेयर स्पा, हेयर स्मूथिंग एंड रेबॉन्डिंग, आइब्रो, फेशियल, मेनीक्योर, पैडिक्योर, हेयर कटिंग, हेयर स्टाइलिंग, नेल आर्ट, नेल एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेड स्पा, हेयर स्पा, फुट स्पा, बॉडी स्पा, वैक्स के साथ-साथ ज्वेलरी व मेहंदी की व्यवस्था विशेष डिस्काउंट पर उपलब्ध है। तो अभी बुकिंग करने के लिए कॉल करें: 9286991444, 8218124255 पर। ब्यूटी पार्लर द्वारा ब्यूटी पार्लर ने एक विशेष ऑफर निकाला हुआ है जिसमें पहली 10 ब्राइडल को विशेष छूट दी जाएगी।






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here