हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में अब आप 250 रुपए में भरपेट खाना खा सकते हैं। हापुड़ की चंडी रोड पर स्थित चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के क्रिस्टल पैलेस में आप मात्र 250 रुपए में अनलिमिटेड थाली बफे का स्वाद चख सकते हैं। वह भी पेट भर कर। 27 अगस्त से यह ऑफर शुरू होने जा रहा है जो दोपहर 12:00 बजे से रात 10:00 बजे तक के लिए लागू होगा। यहां थाली पैकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए कॉल कर सकते हैं: विशाल गोयल (हरे कृष्णा पानी वाले) 9927827504 पर। यहां आपको शुद्ध भोजन मिलेगा।
राजमहल बैंक्वेट एवं पार्टी हॉल आपके लिए लेकर आए हैं जबरदस्त ऑफर। इस ऑफर में आपको मिलेगा अनलिमिटेड थाली का विशेष ऑफर वह भी मात्र 250 रुपए में तो देर ना करें 27 दिसंबर अगस्त से पहुंचे चैंबर ऑफ़ कॉमर्स क्रिस्टल पैलेस में। यहां गोद भराई, विवाह, सगाई, बर्थडे, मीटिंग के लिए ऐसी पार्टी हॉल उपलब्ध है।