
हापुड़: न्यू राजीव विहार में विशाल वृक्ष की जड़ काटने के मामले में वन विभाग ने दी दबिश
हापुड़, सीमन/पंकज कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के न्यू राजीव विहार में एक व्यक्ति द्वारा विशाल वृक्ष की जड़ काटने का मामला सामने आया है। सूचना पर हापुड़ के फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्र कांडपाल ने तुरंत टीम का गठन किया जिसके बाद वन दरोगा गौरव, वन कर्मी भरत कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। वन विभाग की टीम का कहना है कि मामले की जांच जारी है।
हापुड़ के न्यू राजीव विहार निवासी महेश शुक्रवार को एक विशाल वृक्ष की जड़ काटने लगा। जड़ काटने से बड़ा हादसा हो सकता था जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत वन विभाग को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और संपत्ति स्वामी से ऐसा न करने की बात कही। विशाल वृक्ष की जड़ काटने से बड़ा हादसा हो सकता है। बताया जा रहा है कि यह छूट प्रजाति का वृक्ष है।
सेनेटरी से जुड़ा सारा सामान खरीदने के लिए पहुंचे श्री महालक्ष्मी ट्रेडर्स के यहां: 7668389606




























