Saturday, April 5, 2025
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़ओपन स्टेट राज्य स्तरीय सीनियर कबडडी (महिला) प्रतियोगिता के पहले दिन हापुड...

ओपन स्टेट राज्य स्तरीय सीनियर कबडडी (महिला) प्रतियोगिता के पहले दिन हापुड को मिली पराजय









ओपन स्टेट राज्य स्तरीय सीनियर कबडडी (महिला) प्रतियोगिता के पहले दिन हापुड को मिली पराजय
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ एंव कबडडी संघ उत्तर प्रदेश एंव जिला खेल कार्यालय हापुड के द्वारा डी०आर० इन्टरनेशनल स्कूल गढ़मुक्तेश्वर में 19 मार्च 2025 से 21 मार्च 2025 तक आयोजित 3 दिवसीय ओपन स्टेट राज्य स्तरीय सीनियर कबडडी (महिला) प्रतियोगिता का उद्धघाटन मुख्य अतिथि सोमेन्द्र तोमर, राज्य मन्त्री उर्जा एवं वैकल्पिक उर्जा उ०प्र० सरकार एवं विशिष्ट अतिथि हरेन्द्र सिंह तेवतिया विधायक गढ़मुक्तेश्वर द्वारा दीप प्रजविलत करके एंव खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता के मैचों का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को श्रीमती मधु अवस्थी उपक्रीडाधिकारी हापुड एंव खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा शिकायत निदानकर्ता अधिकारी के रूप में नामित लक्ष्यराज त्यागी, क्रीडाधिकारी गौतमबुद्धनगर को बुके भेट कर स्वागत किया। इस अवसर श्रीमति मधु अवस्थी उपकीडाधिकारी हापुड, द्वारा मुख्य अतिथि को संज्ञानित करवाया गया कि ओपन स्टैंट राज्य स्तरीय सीनियर महिला कबडडी प्रतियोगिता में मेरठ, ललितपुर, बॉदा, शामली, बिजनौर, अमरोहा, मुजफ्फर नगर, गाजियाबाद, फर्रुखाबाद जनपदों की टीमें प्रतिभाग कर रही है। प्रतियोगिता आयोजन के अवसर पर उ०प्र० कबडडी संघ के निर्णायक मण्डल के सदस्यों के रूप में श्री सुरेश कुमार सिंह, मौ० अकरम, अजय गुप्ता, पी० के० पाण्डेय, हुबलाल, कु० राजश्री, सन्दीप कुमार, जितेन्द्र कुमार नागर, विकास कुमार रामपाल सिंह, रघुपति यादव, सजीव कुमार सिंह, एवं डी०आर० इन्टरनेशनल स्कूल के प्राचार्य डा० सन्दीप त्यागी एंव डायरेक्टर श्री तेजिन्द्र सिंह एवं जिला चिकित्सालय की चिकित्सीय टीम एवं पुलिस विभाग की सुरक्षा टीम आदि के साथ साथ प्रदेश के विभिन्न जनपदों की टीमों के साथ आये टीम मैनेजर, आदि के साथ साथ विभिन्न खेलों के वरिष्ठ खिलाडी एंव गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें। उद्ध‌घाटन कार्यक्रम समारोह का सचांलन श्री राजन जी प्रान्त मन्त्री कीडाभारती मेरठ द्वारा किया गया। कार्यकग में डी०आर०स्कूल के प्रबन्धक, श्री प्रदीप त्यागी, खेल शिक्षिका डा० सुषमा रानी, सामिया, वीरेन्द्र, अनिल, एवं खेलों इन्डिया प्रशिक्षक तनवीर, श्री राकेश कुमार, कनिंष्ट सहायक जिला खेल कार्यालय बुलन्दशहर आदि का सहयोग रहा।
प्रतियोगिता के प्रथम दिन परिणाम इस प्रकार रहे।
1- प्रतियोगिता का पहला मैच जनपद बिजनौर एवं हापुड के मध्य खेला गया जिसमें जनपद बिजनौर 33 अकों से विजयी रहा।
2- पातियोगिता का दूसरा मैच जनपद अमरोहा एवं सहारनपुर की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें जनपद सहारनपुर की टीम 21 अकों से विजयी रहा।
3- प्रतियोगिता का तीसरा मैच जनपद बाँदा एवं गाजियाबाद की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें जनपद गाजियाबाद की टीम 02 अकों से विजयी रहा।
4- प्रतियोगिता चौथा मैच जनपद बॉदा एवं हापुड़ की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें जनपद बाँदा की टीम 22 अकों से विजयी रहा।
5- प्रतियोगिता का पाँचा मैच जनपद मेरठ एवं शामली की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें शामली की टीम 08 अकों से विजयी रहा।

एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर





RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!