हापुड़: एक ओर झुका बिजली का खम्भा दे रहा हादसों को न्योता
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित गिरधरपुरा के बाहर बिजली का एक ओर झुका खम्भा हादसों को न्योता दे रहा है। एक खंभा नीचे से गल चुका है जो कभी भी गिर सकता है। ऐसे में आने जाने वाले लोगों पर आफत मंडरा रही है।
हापुड़ के देवनंदिनी फ्लाईओवर के पास सुभाष नगर के सामने गिरधरपुरा के बाहर लगा यह खंभा दिन प्रतिदिन एक ओर झुकता जा रहा है। विद्युत विभाग की टीम ने दो महीने पहले पास में नया खम्मा तो लगाया लेकिन पुराने को अभी तक नहीं हटाया। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यह खंबा लगातार झुकता जा रहा है जो हादसे का कारण बन जाएगा। जल्द ही ऊर्जा निगम की टीम इस पर कार्रवाई करें।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181
