
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): हापुड़ जिला के रोईंग खिलाड़ी लोकेश चौधरी पुत्र रोहतास चौधरी निवासी ग्राम हरसिंहपुर का चयन चेतन चौहान अवार्ड 2025 के लिए हुआ है,जो आपके अदम्य साहस और दृढ़ता का प्रतीक है। “अनसंग हीरो” के रूप में आपका चयन खेल उत्कृष्टता के प्रचार और समर्थन में आपके निरंतर और निःस्वार्थ योगदान का सम्मान है।
पुरस्कार समारोह शनिवार, 15 नवंबर 2025 को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया, रफी मार्ग, नई दिल्ली – 01 में आयोजित किया जाएगा, जिसमें खेल जगत और नेतृत्व क्षेत्र के प्रतिष्ठित अतिथि उपस्थित रहेंगे।
हापुड़ जिला तैराकी संघ के सचिव रामानंद राय ने बधाई देते हुए कहा कि इस योग्य सम्मान के लिए हार्दिक बधाई। हम चेतन चौहान अवॉर्ड्स 2025 के समारोह में आपके उत्कृष्ट योगदान का उत्सव मनाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि लोकेश पिछले 22 साल से खेल में उपलब्धियां हासिल करते रहे हैं। इन्होंने अपने खेल जीवन में 02 एशियन गेम्स मेडल और 08 नेशनल, काशीराम अवार्ड प्राप्त किया है जो 2011 में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने दिया था । यह लगातार अपने खेल को आगे बढ़ाने के लिए परिश्रम करते रहते हैं। इसी हार्ड परिश्रम को देखते हुए इन्हें चेतन चौहान अवार्ड से सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया गया है। चेतन चौहान अवॉर्ड्स उन व्यक्तियों और संस्थानों को सम्मानित करते हैं जो समर्पण, धैर्य और खेल भावना की उस भावना को जीवंत रखते हैं, जिसके लिए दिवंगत चेतन चौहान जाने जाते थे — एक ऐसे क्रिकेटर, मार्गदर्शक और नेता जिन्होंने आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित किया।
उनके इस उपलब्धि पर के हापुड़ जिला रोईंग संघ के सचिव सुधीर शर्मा ,अध्यक्ष राजकुमार प्राचार्य एस आर एस इंटर कॉलेज बछलौता जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष डॉ अनंत प्रकाश ,राजीव वर्मा, बनर्जी भारती ,राजकुमार अग्रवाल आदि ने बधाई दी।

चांदनी कलेक्शन लेडीज के लिए लाया है प्रीमियम आर्टिकल्स, 350 रुपए से कुर्तियां शुरू: 9997620077




























